शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक: नविता वर्मा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का समापन, एक समारोह के रूप में प्रधानाचार्य श्रीमती नविता कुमारी वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी मीणा के निर्देशन में हुआ
जिसमें भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान शबनमबानो,द्वितीय स्थान अंकिताशर्मा, तृतीय स्थान मेघा कुमारी ने प्राप्त किया प्रोजेक्ट प्रतिवेदन में प्रथम स्थानअनु कुमावत, द्वितीयस्थानसाक्षीकुमावत, तृतीय स्थान योगिता कुमावत तथा आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम स्थान साक्षी कुमावत , द्वितीय स्थान सरस्वती दल, एवं चंचल तथा तृतीयस्थान दीक्षा ने प्राप्त किया।
मंच संचालन स्वयंसेविका अंकिता शर्मा एवं रक्षा सारसर ने बड़े नपे तुले अंदाज शब्दों में किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने उपस्थित समूह को कहा कि शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए जो बालिकाओं के लिए आवश्यक है, इससे शारीरिक, संस्कृति व सामाजिक उत्थान संभव है, मतदान पर वार्ता राहुल बोदल्या तथा व्यक्तित्व के सर्वांगीण ओर विकास पर वार्ता ललित मोहन शर्मा द्वारा दी गई
इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने अल्पाहार व भोजन ग्रहण किया। तथा शिविर समापन की घोषणा प्रधानाचार्य द्वारा की गई इस अवसर पर श्रीमती अनीता पीटर्स, गिरिराज सांभरिया, अर्जुन सिंह मीणा, श्रीमती सपना कुमावत, धर्मराज खान्डेकर अशोक शर्मा, श्रीमती बीना कुमारी मौर्य,श्रीमती कमला बागड़ी, चंद्रशेखर त्यागी, करुणा बंसल श्रीमती सुनीता देवी,एकता वर्मा, सुश्री वंदना, सुश्री अनीता तथा नीलम राव आदि मौजूद थे