फुलेरा (दामोदर कुमावत) निदेशालय विशेष योग्यजन जयपुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति स्तर पर दिव्यांगजनों के हितार्थ यूडीआईडी शिविर मंगलवार को जोबनेर मे आयोजित हुआ।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कैलाश चौधरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सांभरलेक ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु 187 आवेदन प्राप्त हुए थे ।जिनमे 100 आवेदन स्वीकृत हुये व 87आवेदन विचारादीन है । जिनमे 40 आवेदको को रोडवेज बसे मे सफर करने हेतु पास जारी किए गए है ।तथा 111आवेदको को यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए ।
इसी सन्दर्भ मे कल 22फरवरी को फुलेरा नगर पालिका कार्यालय में शिविर आयोजित होगा। पंजीकरण शिविर में दिव्यांगजनों की 21 प्रकार की दिव्यांगता के आधार पर डिजिटल दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे एवं पात्र दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रोडवेज पास जारी किए जाएंगे।