[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पदोन्नत होने पर विद्यालय परिवार ने दी सामूहिक बधाई

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता की सेठ खिंवराज चोरड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक कार्मिक के पदोन्नति होने पर सामूहिक रूप से शाला परिवार ने बधाई दी। 

गजेंद्र सेन ने बताया  सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रामावतार दाधीच का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर स्थानीय प्रधानाचार्या सुधा मीणा सहित व्याख्याता शिक्षक विजय सिंह, रामनिवास कटारिया,  सीताराम कडेला, सांवरलाल, शैतान राम, कृष्णगोपाल ,हनुमान राम ,गोपाल सिंह ,गजराज सिंह ,तुलछाराम, धनवंतरी मुण्डेल ,सुरेंद्रनाथ, सागर राम ,गजेंद्र सैन ,सुमन लालरिया और श्रीकिशन शर्मा सहित छात्र छात्राओं ने साफा और माला पहनाकर मुंह मीठा कराया और बधाई दी।इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]