.
फुलेरा (दामोदरकुमावत.) आस्था के धाम श्री भन्दे के बालाजी की पावन धरा पर फुलेरासीमेंट प्राइवेट लिमि. राजस्थान सरकार की भ्रमणसील शल्य चिकित्सा इकाई एवं जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे 34वाॅ विशालनेत्र एवंदंतचिकित्सा शिविर 27 फरवरी मंगल वार से आयोजित होगा । इस सम्बन्ध मे शिविर अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के आवास पर आयोजित बैठक के दोरान पोस्टर का विमोचन करते हुए जीवन ज्योती सेवा समिती के अध्यक्ष डाॅ बी के जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर मे नेत्र व दॅत रोगीयो की जाॅच 27 फरवरी को सुबह 9बजे से 5 बजे तक होगी, तथा भर्ती किये रोगीयो का आंपरेशन 28 फरवरी को होगा ।शिविर मे आंखों के मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, पलक बंदी सहित अन्य नेत्र रोगो की जांच व चिकित्सा, लेन्स प्रत्यारोपण व दन्त रोगो का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा ।
जिसमे नेत्र रोगियों की चिकित्सा,लेन्स प्रत्यारोपण एमआरएस सिटी हास्पिटल एमएसयू जयपुर एवंजिला अंधता निवारण समिती के सहयोग से की जायेगी ।भर्ती के बाद रोगीयो के रहने की सुविधा ,खाना पानी,दवा ,लेन्स प्रत्यारोपण नि:शुल्क रहेगी। रोगी के साथ आने वाले सहायक व्यक्ती की भोजन व्यवस्था श्री भन्दे हनुमान सेवा समिति द्वारा रियायती दर पर की जायेगी ।रोगी को भोजन के उपयोग मे लेने वाले बर्तन, आधार कार्ड की फोटोकॉपी व एक पासपोर्ट साईज फोटो भी लानी होगी ।इस अवसर पर शिविर के सहयोगी बन्शी लाल कुमावत, भंवर लाल कुमावत, कन्हैयालाल चोधरी ,कमल जैन भाजपा मण्डलअध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, विशालकुमावत, नेहा कुमावत सहितअन्य लोगउपस्थितथे ।