व्यापार महासंघ ने साफा व माला पहना किया स्वागत।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना प्राथमिकता होगी: सुरेश सिंह
फुलेरा(दामोदर कुमावत) नव नियुक्त थानाधिकारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह का गुरुवार को फुलेरा व्यापार महासंघ की ओर से स्वागत एवं सम्मान किया गया। सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह रेनवाल कस्बे से स्थानान्तरित होकर आये है।
सुरेश सिंह सलीन व्यक्तित्व के धनी एवं गंभीर प्रकृति के अनुभवी अधिकारी हैं पूर्व में इन्होंने अपनी निष्ठा ईमानदारी एवं निर्भीकता का परिचय देते हुए सेवाए प्रदान की है। नव पद स्थापन हुए थानाधिकारी सिंह ने बताया कि थाने में आने वाले हर परिवादी की सुनवाई की जाएगी तथा उनके साथ न्याय होगा । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन रहे तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।अपराधों पर अंकुश लगाने के आप लोगों का सहयोग अति आवश्यक है।
अपराध कम हो इसके लिए गांवो में लाइजिंग कमेटियां बनेगी, जो आपसी झगड़े ग्राम स्तर पर निपटा सके। आपस मे भाईचारा कायम रहे ,ऐसे प्रयास होंगे । इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज आहूजा व पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा ने नवनियुक्त थाना अधिकारी सुरेश सिंह को फुलेरा नगर की भौगोलिक व राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया तथा पद भार ग्रहण करने पर स्थानीय व्यापार महा संघ के अध्यक्ष मनोजआहूजा, पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा,पालीका नेता प्रति पक्ष संजय पारीक, प्यारे लाल कुमावत, आलोक तिवारी,रमेशबिजारणिया, दिलीप सुरोलिया,सुवालाल कुमावत, परमानंद मौर्य आदि गणमान्य लोगों ने माला, साफा व मिठाई खिला कर सम्मान किया ।