फुलेरा (दामोदर कुमावत) दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभदिलाने के लिए गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5 बजे तक नगर पालिका सभागार में दिव्यांग युडीआईडी पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया ।
निदेशालय विशेष योग्यजन जयपुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के हितार्थ यूडीआईडी शिविर मे ब्लॉक चिकित्साअधिकारी डॉ राजचौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कैलाश चौधरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सांभरलेक ने बताया कि शिविर मे दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु 43 आवेदन प्राप्त हुए थे । तथा आवेदको को यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए । इस अवसर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राज चौधरी,नेत्र चिकित्सा के डॉक्टर धर्मेंद्र भामू, अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकासरावत नाक कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल मीणा,तालुका विधि से पीएलबी कालूराम चुला महिला बाल विकास से एल एस बिनु पाठक सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे ।