[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जांगिड़ समाज ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती,


समाज के भामाशाह एवं प्रतिभावों का कियासम्मान,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के बिचून रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में मंदिर विकास समिति अध्यक्ष रामविलास लावंडीवाल की अध्यक्षता में श्रीविश्वकर्मा जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में सुबह 6.30 बजे मंगला आरती व सुबह 9 बजे से हवन-पूजन कियागया,उसके बाद प्रातः  11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गतवर्ष का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया तथा दोपहर 1 बजे से सांय 3 बजे तक विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम के तहत समाज के भामाशाह व प्रतिभावों के साथ साथअतिथियों का भी सम्मान किया गया।

वही वर्तमान मंदिर समिति अध्यक्ष रामविलास लावंडिवाल ने अपने स्वास्थ्य को देखते हुए अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया, इस मौके पर समाज के रवि शंकर उर्फ यादराम जांगिड़ को सर्वसम्मति से श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रबंध समिति के नवीन अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जिस पर उपस्थित समाज बंधुओ ने सहर्ष बधाई देते हुए नए अध्यक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर समाज के तहसील स्तरीय अध्यक्ष सोहनलाल जांगिड़ सी पी त्रिपाठी, चंद्रशेखर जांगिड़,मांगीलाल जांगिड़, रमेशचंदजांगिड़, बाबूलाल कृष्णकांत जांगिड़, नंद किशोरजांगिड़, गुलाबचंद जांगिड़,मांगीलालजांगिड़, सुरेश चंद जांगिड़ तथा समाज के गण मान्य नर नारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]