फुलेरा (दामोदरकुमावत) नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पद पर शुक्रवार को तेजराम मीणा ने पदभार संभाला। इस मौके पर पार्षदों व कर्मचारियों ने माला व साफा पहनकर स्वागत किया ।
फुलेरा नगर पालिका मंडल अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा के पद भार ग्रहण करने पर शुक्रवार को नगर पालिका पार्षदों व कर्मचारियों ने अधिशाषी अधिकारी मीणा को माला व साफा पहना कर स्वागत करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर नवनियुक्त ईओ मीणा ने कहा कि जनहित के सभी कार्य बिना भेदभाव के किए जाएंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान करना व पालिका अध्यक्ष, सदस्य व आम जनता के सहयोग से पालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ ही पालिका क्षेत्र व आम जन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा ।
साथ ही उन्होंने जनता से नगर को स्वच्छ बनाने में पालिका का सहयोग करने की भी अपील की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद सरदार सिंह चौधरी, जितेंद्र वर्मा, ताराचंद सैनी, यतेंद्र झाकड़ा,पूजा भाटी, आशा सैनी, हेमलता सैनी, मदन गढ़वाल,त्रिलोकचंद भाटी, श्रवन वर्मा, धर्मेंद्र सैनी के द्वारा नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा का साफा व माला पहन कर स्वागत किया गया।