अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर रेलवे, व्यापारी व जनप्रतिनिधि जूटे जोरदार तैयारी में।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 554 रेलवे स्टेशन वह 1500 आर ओ बी आर यू बी का वर्चुअल शिलान्यास उद्घाटन  समर्पण कार्यक्रम को सफल बनाने व फुलेरा में होने वाले रेलवे विकास कार्यों के शिलान्यास को लेकर रेल प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी उत्सुक होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जोरो से लगे हुए हैं

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा एडीईएन श्याम सुंदर गर्ग ने बताया कि 26 फरवरी 24 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे व श्रीमती दर्शना जरदोष तथा रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय  आला अधिकारी इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।

इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फुलेरा रेल प्रशासन जोर शोर से लगे हुए हैं साथ ही स्थानीय प्रशासन, व्यापारमहासंघ, सामाजिक संगठन एवं भाजपा पदाधिकारीगण कार्यक्रम को और रोचक बनाने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं गौरतलाब है कि फुलेरा कस्बे के मध्य रेल लाइनों के होने से कस्बा दो भागों में बंटा हुआ है इसे जोड़ने के लिए आर यू बी निर्माण का शिलान्यास भी 26 फरवरी को होना तय है जिसे लेकर आम जनता में हर्ष की दौड़ रही है इस कार्य में शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बाल के अपलिरीक्षक विक्रम सिंह, कुमार वी साइबर सेल के ए असआई राकेश कुमार व सीताराम ने सांभर रेल लाइन स्थित नवनिर्मित अंडर पास आर यू बी पर ड्रोन संचालन कर वस्तु स्थिति की फोटोग्राफ ले रहे थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer