फुलेरा (दामोदर कुमावत)
ब्राह्मण समाज के प्रगति शील संगठन विप्र सेना की गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित एवं विस्तार करते हुए, राजस्थान जोन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी के निर्देशानुसार फुलेरा तहसील विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर फुलेरा निवासी बजरंग जोशी को नियुक्त किया है,
युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बजरंग जोशी के प्रति सक्रिय एवं यशस्वी कार्य के लिए समाज को लाभान्वित करने में अपनी अहम भूमिका निभाने पर आशा वक्त की है, यह समाज के स्तंभ है आगामी समय में यह समाज को प्रगति पथ की ओर ले जाएंगे,इसे मध्य नजर रखते हुए उनको नियुक्त किया है उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इनकी नियुक्ति पर फुलेरा के विप्र सेना के संरक्षक महेश दाधीच तहसील अध्यक्ष चांदमल शर्मा, समाजसेवी सुरेश मिश्रा, राजू दाधीच शैलेंद्र शर्मा, मुरारी शर्मा, विजयकुमार दाधीच, मुकेश पारीक, जगन शर्मा, ओम प्रकाश गौड,यादराम जोशी, डॉ. गणेशचंद दाधीच, नरेश शर्मा, भरत शर्मा, अभिषेक शर्मा,पत्रकार कमलेश शर्मा संजय शर्मा, हेमंत शर्मा, विवेक शर्मा, मुकेश शर्मा, श्याम जोशी दिनेश गोधला राजेंद्र शर्मा अभिषेक गौड एंड. निशांत शर्मा सांभर से वरिष्ठपत्रकार कैलाश शर्मा, एड. सुनील शर्मा, कैलाश शर्मा, श्याम सुंदर पीपलवा एडवोकेट सर्वेश शुक्ला, महेश गौड, रूपनारायण मंगलीहारा, पंडित कैलाश शास्त्री,पुरुषोत्तम आकोदा रेनवाल से गौशाला संस्थापक कैलाश शर्मा, गौरी शंकर शर्मा हरसोली से बालकिशन शर्मा, एवं विप्र समाज के सैकड़ों बुजुर्ग एवं युवाओं द्वारा बधाई प्रेषित की गई