
रेल यात्रियों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का लाभ: डीआरएम पुरवार
फुलेरा (दामोदर कुमावत) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना,अंतर्गत देश के 554 रेलवे स्टेशन एवं 1500 आर ओ बी/आर यू बी का उद्घाटन,शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इस योजना केतहत जयपुर रेल मंडल के 16 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्ण विकास किया जा रहा है साथ ही विभिन्न संमपार फाटको पर आर ओ बी/ आर यू बी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने का कार्य किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को मंडल के 6 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों तथा 44 समपार फाटको पर आर ओ बी /आर यू बी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने के कार्य का लोका र्पण शिलान्यास किया जाएगा।

जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि रेल यात्रियों को स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना बनाई है इस योजना के तहत यात्री भार को देखते हुए पूर्व में 15 स्टेशनों का चयन किया गया है जिन में रेवाड़ी, खेरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, आसलपुरजोबनेर,फुलेरा, नरेना,रिंगस,सीकर, झुंझुनू फतेहपुर शेखावाटी, नीम का थाना, नारनौल, स्टेशन शामिल है। रेलवे बोर्ड द्वारा इस योजना में जयपुर स्थित सांगानेर रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है जयपुर डीआरएम विकास पुरवार में बताया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार,टू व्हीलर, फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा, के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र के प्रवेश हाल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, मॉडर्न सुविधा युक्त वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग केआंतरिक व बाहरी भाग में उत्कर्ष सजावट, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लैट फार्म शेल्टर, दिव्यांगजन को अनुकूल सुविधाएं, बेहतर सिइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट और ब्रिज, लिफ्ट एक्सीलेटर आदि यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इस मौके पर डीआरएम विकास पुरवार, उ. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण, एडीआरएम संजीव दीक्षित, मनीष कुमार गोयल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. के. मीणा,वरि मंडल इंजीनियर (समन्वयक) सुनील कुमार, जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी आदि अधिकारी मौजूद थे।


Author: Aapno City News







