[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गांव सैनणी में भी जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क कपड़े

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-  पंचायत समिति मूंडवा के गांव हिलोड़ी,धवा सहित कई गांवो में इन दिनों मुंबई की एक संस्था द्वारा निशुल्क कपड़ों का वितरण किया जा रहा है।

नागौर जिला प्रभारी फखरुद्दीन खोखर ने बताया इसी कड़ी में गांव सैनणी में शनिवार को मुंबई की संस्था अंत्योदय फाउंडेशन कपड़ा बैंक के निदेशक महेंद्र मेहता की ओर से भेजे गए निशुल्क कपड़ा वितरण के सैनणी आयोजक सेवानिवृत्त एएसआई शिवकरण मालावत और समाजसेवी उम्मेदसिंह राठौड़ की उपस्थिति में लगभग 200 से ज्यादा जरूरतमंद गरीब परिवारों को बांटे गए।

खोखर ने बताया यह संस्था राजस्थान के लगभग 20 जिलों में हर महीने निशुल्क नए और पुराने कपड़ों का वितरण करती है, इसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में खिलौना बैंक, निर्धन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में टीवी और प्रिंटर के अलावा अपाहिज , असहाय को व्हील चेयर आवश्यक छूट के अनुसार यह संस्था देती है ।

सैनणी गांव में कपड़ा वितरण के दौरान कार्यक्रम प्रभारी और जिला प्रभारी के साथ विजय स्वामी, गोपाल सेन, महिपाल गुजराती, दिनेश मालावत और जगदीश मालावत ने  कपड़ा वितरण में सहयोग दिया। इस दौरान गरीब परिवारों ने कपड़े वितरण से खुश होकर मुंबई संस्था के संयोजक महेंद्र मेहता और आयोजकों का आभार जताया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]