[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में होली उत्सव, को लेकर परंपरा अनुसार होली डांडा रोपण



नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज मंदिर परम्परा अनुसार आज प्रातः सूर्योदय पूर्व नाथद्वारा नगर में स्थित होली-मगरा पर होली-डांडा रोपण किया  यह कार्य शुभ मुहूर्त के आधार पर किया जाता है 

जिसके चलते आज मंदिर के पंड्या डा परेश नागर द्वारा विधि विधान से श्रीनाथ जी मंदिर के खर्च भण्डारी प्रकाश सनाढय परछना मुखिया कृष्ण कांत सनाढय जगदीश गुर्जर, जयंत सनाढय मुकेश गुर्जर घी घरिया, उस्ठा  पंकज सहित बागवान किशन दागी मशालची, श्रीनाथ गार्ड्स, श्रीनाथजी व श्री नवनीत प्रियाजी के कीर्तन समाज आदि कीर्तन गाते हुए प्रातः सूर्योदय के पूर्व श्रीजी मंदिर से होली-मगरा जाकर मंत्रोच्चार और कीर्तन की मधुर ध्वनि के बीच पूजन कर व भोग धरकर होरी-डांडा रोपण किया गया।

साथ ही अब आगामी अमावस्या से पुर्णिमा तक. प्रतिदिन डांडा के चारों ओर कांटे की ढेरियाँ डाल कर होली तैयार की जाएगी. नाथद्वारा नगर  सहित देश भर में  श्रीनाथजी मंदिर की सबसे ऊँची और बड़ी होली  है. साथ ही आज से डांडा रोपण के पश्चात  प्रतिदिन राजभोग दर्शन में प्रभु के मुखारविंद (कपोल) पर गुलाल लगायी जाती है.।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]