फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम खंडेल में
निर्माण संस्था खंण्डेल द्वारा संचालित बालिका संसद खंण्डेल2024 का निर्वाचन दिवस 25 फरवरी 2024 को आयोजन किया जा रहा है। इस निर्वाचन दिवस में ग्रामकोड़ी 20,श्यामपुर25, सिनोदिया40,भैसलाना85, जयसिंहपुर50,खतवाडी44 त्योद58,भाटीपुरा34,त्योदा 55, खंण्डेल 45, मुंडवाड़ा 55, कंवरासा 65, प्रतापपुर 38,पृथ्वीपुर22,जैतपुर 53, काजीपुरा 80, डोडकाबास 24,कुल सभीगांवों से 793 बालिकाएं सम्मिलित हो रही है।
कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक15से20बालिकाओं में से एक संसद अपने गांव के लिए मतदान/ सर्व सम्मति से अपने गांव की एक संसद प्रतिनिधि का निर्वाचन करेगी।कुल 51 संसदों का निर्वाचन होगा।
सभी संसद मिलकर उनके मंत्रिमंडल में एक प्रधान मंत्री, एक अध्यक्षा , एक वित्त मंत्री ,एक योजना मंत्री ,एक सामाजिक न्याय मंत्री, एक शिक्षा मंत्री एवं एक संगठन एवं जनसंपर्क मंत्री चुनकर संपूर्ण संसद का निर्वाचन किया जाएगा। अपरान्ह 2:00 बजे वरिष्ठ एड.भागचंद सांभरिया द्वारा निर्वाचित संसद का शपथ ग्रहण होगा।
इस आयोजन में निर्माण संस्था खंण्डेल के अध्यक्ष डॉ.ओ.पी दायमा उपाध्यक्ष मांगीलाल कुमावत एवं सभी कार्य कारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे।आयोजन में बागेश्वर वर्मा, कमला वर्मा ,सुमन वर्मा,जनेश्वर वर्मा,दिलीप, रमेश ,ममता, निशा सफल आयोजन के लिए संपूर्ण व्यवस्था कर रहे हैं।