
एक जने का दान किया हुआ रक्त तीन जिंदगियां बचाता है: विनोद मेहता
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल एवं लाइंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेलवे कॉलोनी स्थित गणपति नगर अरावली ऑडिटोरियम परआयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता, लायंस क्लब के जगदीश सोमानी,गोविंद शर्मा व उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस रक्तदान सर में 548 यूनिट रक्तदान किया गया, रक्तदान शिविर में जनाना अस्पताल ब्लड बैंक, संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया। मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता ने उपस्थित जनसमूह को रक्तदान के बारे में जान कारी देते हुए बताया कि संयुक्त रूप से हमें ऐसे आयोजन कर लोगों की मदद करनी चाहिए इससे बड़ा कोई दान और धर्म नहीं है, एक व्यक्ति का दिया हुआ रक्त तीन जिंदगियां बचाता है उन्होंने दानदाताओं रेल कर्मियों को आह्वान किया की स्वस्थ रहते हुए साल में दो बार या तीन बार रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर महेश शर्मा, मोहन पूनिया, प्रवीण सिंहचौहान, प्रमोद डांगी, सुनील यादव, मनीषशर्मा, दिनेशसुरलिया, दीपक कुमार, याकतअली, अनिल चौधरी, विमलेश शर्मा, महेश शर्मा, अर्जुन लाल कुमावत, देवेंद्र सिंह चौहान, हनुमान शर्मा, सोहनलाल, पवन सेन, भारत वैष्णव, कमल किशोर जादम, आदित्य दीक्षित, सुनील चौधरी, जीतराम, हरदेव, विष्णु कुमार चौधरी, राजेश जांगिड़, ओम प्रकाश गुर्जर विमला देवी, मोनिका बाजिया, सुमन देवी, मानबाई, लोकेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सहित कई रेल कर्मचारी उपस्थित थे


Author: Aapno City News
