[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर रेलवेअधिकारियों  ने पुरी की तैयारीयां।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश भर में 554 रेलवे स्टेशन वह 1500 आर ओ बी आर यू बी का वर्चुअल शिलान्यास उद्घाटन  समर्पण कार्यक्रम को सफल बनाने व फुलेरा में होने वाले रेलवे विकास कार्यों के शिलान्यास को लेकर रेल प्रशासन एवं व्यापाvरी उत्सुक होकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे़ लगे हुए हैं,

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा एडीईएन श्याम सुंदर गर्ग ने बताया कि 26 फरवरी 24 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे व श्रीमती दर्शना जरदोष तथा रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय  आला अधिकारी इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फुलेरा रेल प्रशासन जोर शोर से लगे हुए हैं साथ ही स्थानीय प्रशासन, व्यापारमहासंघ, सामाजिक संगठन एवं भाजपा पदाधिकारीगण कार्यक्रम को और रोचक बनाने में अपनी भूमिका अदाकर रहे हैं,

कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में ए डी एन श्यामसुंदर गर्ग,सी एम  आई राम सिंह पवार, संजय कुमार ,अस. अस. सतीश कुमार, सीएमआई विनय राजोरा, एसएससी वर्क सरवन कुमार, आरपी एफ उपाधिरीक्षक विक्रम सिंह मैं टीम के उपस्थित रहकर कार्यक्रम की तैयारी संपूर्ण की। इस कार्य में शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बाल के उप निरीक्षक विक्रम सिंह,कृष्णा कुमार साइबर सेल के ए असआई राकेश कुमार व सीताराम ने सांभर रेल लाइन स्थित नवनिर्मित अंडर पास आर यू बी पर ड्रोन संचालन कर वस्तु स्थिति का जायजा ले कर तैयारी शुरू की थी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]