रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-सोमवार शाम को कुचेरा पुलिस थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान नये थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने सीएलजी सदस्यों से और ग्रामीणों से परिचय करके समस्याओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान मीटिंग में कुचेरा क्षेत्र में आसपास के गांव के लोगो ने अपने-अपने गांव की समस्याएं बताइ।
थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि कुचेरा शहर में जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों में सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन वह सिर्फ अपनी दुकान का ध्यान रखने के लिए ही लगाए हुए हैं इसीलिए इन कैमरो का एंगल थोड़ा रोड़ की तरफ करने के लिए कहा ताकि संदीग्ध गतिविधि वाले पकड़ में आ सके। इसी प्रकार इन्होंने कहा कि थाने में किसी भी प्रकार की झुठी शिकायत होने पर एक्शन लिया जाएगा और जहां जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी नजर आने जाने वाले लोगो पर होनी चाहिए।
इसी प्रकार सीएलजी सदस्यो ने कुचेरा बाजार ,रूण बस स्टैंड पर जगह-जगह पर रास्ते के बीच में वाहन खड़े कर लंबे समय तक हो रहे रास्ते को जाम को दूर करवाने की मांग की। इस मौके पर बुटाटी श्रीपाल चौहान मीटिंग में बताया कि बुटाटी ग्राम में अवैध रूप से खुलेआम डोडा अफीम बेच रहे हैं,इससे छोटे-छोटे बच्चे और युवा शिकार हो रहे हैं, इसी प्रकार रामनारायण आचार्य ने नीमड़ी चौराहे पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं इसलिए नीमड़ी चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की।
इस मौके पर ओमप्रकाश घाँची, मुस्ताक कुरेशी,नवीन भाटी, ओम पुरी, कालू पुरी,मुकेश टांक, रामनारायण आचार्य, बालचंद भंडारी, बुटाटी श्रीपाल चौयल, हडमान, अब्बास अली कुचेरा, जिला सीएलजी सदस्य फखरूदीन खोखर,हाजी लुकमान रूण ,कालू घांची,और रामकिशोर डूकिया उपस्थित थे।