जनता को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का लाभ: पूर्व विधायक निर्मल कुमावत
फुलेरा (दामोदर कुमावत) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना,अंतर्गत देश के 554 रेलवे स्टेशन एवं 1500 आर ओ बी/आर यू बी का वर्चुअल उद्घाटन शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पण किया। इस योजना के तहत जयपुर रेल मंडल के 16 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्ण विकास किया जा रहा है
इसी के साथ ही फुलेरा स्टेशन पर फुलेरा सांभर के मध्य संमपार फाटक पर आर ओ बी/ आर यू बी का उद्घाटन एवं फुलेरा मदार के मध्य अजमेरी गेट फाटक की जगह नए आर यू बी का शिलान्यास कार्यक्रम भी एक भव्य समारोह के रूप में सांभर रोड स्थित नए आर ओ बी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दोपहर 12:30 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के लिए आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत थे, जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत थे,इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) महेश चंद मीणा व मंडल सहायक अभियंता श्याम सुंदर गर्ग ने अतिथियों का माला में सफा पहनकर स्वागत किया, इस मौके पर समारोह को और भव्य बनाने में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिन्हें रेलवे की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर के सम्मान किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने आज के दिन को विशेष दिन बताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में आज के दिन रेलवे ओवर ब्रिज अंडर ब्रिज एवं रेलवे के विकास को लेकर देश की जनता को सौगात दी हैं। जो जनहित में है। वही व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने उपस्थित जन समूह को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव के द्वारा संपूर्ण देश में जनहित में किये जा रहे कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा की। समारोह का मंच संचालन रेल सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अनुभाग अभियंता नोनीहाल सिंह ने अपने नपे तुले शब्दों में की , इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे अधिकारी व कर्मचारी जबरदस्त तैयारी में जुटे हुए थे ।
कार्य क्रम में हजारों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई जो सराहनीय रही, गौरतलब है कस्बे के अजमेरी गेट से रामनगर स्थित लोको साइड के पास बनने वाले आर यू बी की खुशी में पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा एवं समाजसेवी पूर्व पार्षद डॉ. पुखराज स्वामी के नेतृत्व में अजमेरी गेट क्षेत्र में सैकड़ो लोगों के बीच जबरदस्त व भव्य आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में जयपुर मंडल के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राम सिंह पवार, संजय कुमार, एसएससी (वर्क्स) श्रवण कुमार, जबकि सुरक्षा व्यवस्था आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह मय जाप्ता, जीआरपी मय जाप्ता व राजस्थान पुलिस मय जाप्ता, जेड आर यू सी सी सदस्य भारत भूषण शर्मा, दैनिक रेल यात्री महासंघ अध्यक्ष विष्णु कायल पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, राजेंद्र वर्मा, महेश दाधीच, बजरंग जोशी, महेश सोनी, मुरारी लाल शर्मा, दिलीप सुरोलिया, फारुख खान, नंदकिशोर शर्मा, देवकरण गुर्जर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।