[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एक शाम पक्षियों के नाम कव्वाली 28 को हरसौर में


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पक्षी प्रेमियों ने एक शाम पक्षियों के नाम कव्वाली कार्यक्रम 28 फरवरी को हरसौर के इंद्रा कॉलोनी में गरीब नवाज मस्जिद के पास आयोजित किया है।

रक्षा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल फिरोज साबरी एंड पार्टी जोधपुर और सलमा मेवाती एंड पार्टी अपना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम में परबतसर तकिया दरगाह से गद्दी नशीन कुदरत अली शाह बाबा, यासीन अली बाबा रूपनगढ़, सीताराम बिंदा, थानेदार शकूर मोहम्मद, स्थानीय सरपंच जाकिर हुसैन सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहेंगे। शफी खान ने जानकारी देते हुए बताया की रक्षा ग्रुप की ओर से प्रेम रत्न धन पायों इनामी कूपन के तहत लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]