[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गुरुकुल विद्यालय में वार्षिकोत्सव आज


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-पंचायत समिति मेड़ता के सिराधना फांटा  स्थित गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आज गुरुवार को वार्षिकोत्सव मंशा 2024 समारोह का  आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। संस्था
निदेशक रिछपालसिंह मुंडेल ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि डिस्कॉम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता जस्साराम छाबा होंगे।

वहीं विशिष्ठ अतिथि गोविंदराम बेड़ा, सीबीईओ मेड़ता, श्रीराम खोजा एसीबीईओ मेड़ता, युवा उद्यमी सैयद शराफतअली, गोटन थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी व दधवाड़ा सरपंच महेंद्र जाजड़ा होंगे। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इस द प्रतिभा  सम्मान ,गार्गी पुरस्कार समारोह भी दिए जाएंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]