शिविर में उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन ,पीएम आवास योजना की 06 व्यक्तियों की तृतीय किश्त 60-60 हजार की जारी की




रिपोर्टर–विमल पारीक

कुचामनसिटी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को नगर की भोमराजका स्कूल ग्राउंड में शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में सर्वप्रथम विकसित भारत संकल्प यांत्रा वैन का राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी नगर परिषद आयुक्त पिंटू लाल जाट , मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा ,परिषद एईएन ललित गुप्ता,उपसभापति हेमराज चावला व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। जिसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों का नगर परिषद प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया एवं विकसित भारत संकल्प की शपच ली गई। साथ ही विकसित भारत संकल्प के पोस्टर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में उज्जवला योजना के तहत 08 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कैम्प में प्रधानमंत्री विष्वकर्मा योजना के तहत परिषद को ऑनलाईन 15 आवेदन प्राप्त हुए। पीएम-स्वनिधि योजना में 09 नये आवेदन एवं 06 लोगों को ऋण वितरण, पीएम आवास योजना की 06 व्यक्तियों की तृतीय किश्त 60-60 हजार की जारी की जाकर लाभान्वित किये,
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई गई। चिकित्सा विभाग द्वारा उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी गई।
इस दौरान परिषद के एईएन ललित गुप्ता,महेश वर्मा, राजेन्द्र रेवाड़,कनवर लाल, पार्षद बाबूलाल , पार्षद छीतरमल ,पार्षद सुरेश सिखवाल , पार्षद अयुब शेख, पार्षद फारूख कलाल , मूलचन्द बागड़ा अध्यक्ष भाजपा शहर मण्डल,युवा नेता विमल पारीक, अरुण रिणवा, दिनेश चौधरी शिक्षा अधिकारी,मुकेश कुमार माथुर प्रधानाध्यापक राज भोमराजका विद्यालय ,सुरेश कड़वा, एवं पंकज कमावत, आदि उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer