रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सिराधना स्थित गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में गुरुवार को वार्षिकोत्सव “मंशा 2024 ” कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
इस दौरान मुख्य अतिथि डिस्काम सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता जस्साराम छाबा,सीबीओ गोविंद राम बेङा, एसीबीओ श्रीराम खोजा, युवा व्यवसायी सैयद शराफत अली,सरपंच महेंद्र जाजङा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विद्या की देवी सरस्वती मां के समक्ष विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया ।
इस दौरान शाला परिवार की ओर से उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,गणमान्य नागरिकों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संचालिका केसर चौधरी ने बताया इस शाला की गार्गी पुरस्कार में चयनित 18 छात्राओं को मोमेंट देकर पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओटीपी रोड़ और धार्मिक और पारिवारिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया और इस विद्यालय में पढ़कर देश एवं राज्य के विभिन्न विभागों में सेवारत अधिकारी व कर्मचारियों को माला व साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान निदेशक दयालराम मुंडेल ने वार्षिकोत्सव “मंशा 2024” को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रतिस्पर्धा के दौर में विधार्थियों को कङी से कङी मेहनत से ही कामयाबी हासिल करने की बात कहीं इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर रिछपाल मुंडेल ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
इस दौरान भामाशाहों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों , मीडियाकर्मियों सहित दर्जनों गणमान्य नागरिको का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश सिसोदिया ने किया।
फोटो-गुरुकुल सिराधना प्रांगण में पूर्व विधार्थियों व भामाशाहों का अभिनंदन करता शाला परिवार ।