[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नरेना स्टेशन पर दर्जनभर ट्रेनों का ठहराव,


दादूजी के मेले में 02मिनट का होगा अस्थाई ठहराव।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
विश्व पीठ दादू धाम नरेना में आयोजित दादू दयाल जी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु 12 रेलसेवाओं का नरेना स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जारहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नरेना रेलव स्टेशन पर 12 मार्च से 20 मार्च 2024 तक 12 ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 19031,अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 12.03 से 20.03.24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 21.37 बजे आगमन एवं 21.39बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अह मदाबाद रेलसेवा जो 11. 03 से 19.03.24 तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी व नरेना स्टेशन पर 04.29 बजे आगमन एवं 04.31 बजे प्रस्थान करेगी। 3.गाडी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा जो 12. 03.से 20.03.24 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर15.11  बजे आगमन एवं 15.13 बजे प्रस्थान करेगी। 4.गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 11.03 से 19.03.24 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 10.45 बजे आगमन एवं 10.47 बजे प्रस्थान करेगी। 5. गाडी संख्या 19411,साबरमती-दौलत पुर चौक रेलसेवा जो 12. 03 से 20.03.24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर19.05  बजे आगमन एवं 19.07 बजे प्रस्थान करेगी।6.गाडी  संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा जो11.03 से 19.03.24 तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 05.28 बजे आगमन एवं 05.30 बजे प्रस्थान करेगी। 7. गाडी संख्या 19613, अजमेर- अमृतसर रेलसेवा जो 13. 03. व 18.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19. बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।
8. गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो12.03.से 14.03.24 व 19.03.24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन  पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी। 9. गाडी संख्या 19611, अजमेर- अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 14.03. व 16 03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।10. गाडी संख्या 19614, अमृतसर- अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 15.03. व 17.03.24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेनास्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी। 11. गाडी संख्या 15013, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो  12.03. से 20.03.24 तक काठगो दाम से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 14.17 बजे आगमन एवं 14.19 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं
12. गाडी संख्या 15014, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 11.03 से 19.03.24 तक जैसल मेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 11.01 बजे आगमन एवं 11.03 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]