फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक को गिरने पर जी आर पी की तत्परता से युवक को प्राथमिक उपचार देकर जानबचाई,जीआरपी थाना प्रभारी गुलजारीलाल ने बताया कि गुरुवार को प्रातः आगरा फोर्ट ट्रेन स्टेशन पहुंच रही थी तभी चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया,
जिसे स्टेशन पर तैनात जीआरपी हेड कांस्टेबल भजनाराम ने राजकीय चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया, इससे युवक की जान बच गई, जीआरपी आसूचना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कृष्ण वीर सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह (25) निवासी नगला देवया जिला भरतपुर आगरा फोर्ट ट्रेन से सफर कर रहा था, फुलेरा रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चलती गाड़ी से गिर गया था जिसकी तुरंत जीआरपी की मदद से प्राथमिक उपचार करवा कर युवक को सही सलामत परिजनों के सुपुर्द किया।