फुलेरा (दामोदर कुमावत)
संभरलेक स्थित सभी तीर्थो की नानी देवयानी में भुतेश्वर बगीची पर गुरुवर को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ज़िला बैठक सम्पन्न हुई गत माह में सनातन धर्म के लिए किए कार्यो पे चर्चा हुई,
सांभर में त्रिशूल दीक्षा कार्य क्रम की चर्चा की गई बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक राकेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिला मंत्री विष्णु सेन सह जिला मंत्री राजेश कुमावत ,धर्म प्रचार मंत्री जोरावर सिंह व हीरा लाल तंवर ज़िला विशेष सम्पर्क प्रमुख,सुनीलशर्मा प्रखण्ड मंत्री ,बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक दीपेश सैनी, प्रखण्ड सह-संयोजक रितिक साहू ,आशु कुमावत
हिमांशु कुमावत,राज सैनी, चेतन सैनी,ललित वर्मा, निरंजन प्रजापत,कार्तिक कुमावत ,भरत,बैठक में उत्साहित सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।