फुलेरा (दामोदर कुमावत) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन जयपुर की ओर से यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय श्रमिक नेता कामरेड उमरावमल पुरोहित के 96 वें जन्म दिन के अवसर पर 1 मार्च 2024 को प्रातः 9बजे केंद्रीय रेलवे अस्पताल जयपुर में मरीजों को फल आदि वितरण किया जाएगा व प्रातः11 बजे यूनियन सभा कक्ष पर सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा,
जिसे मुख्य वक्ता के रूप में यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर संबोधित करेंगे, यह जानकारी मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने देते हुए सभी यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्यों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करा कर कामरेड उमरावमल पुरोहित के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करें ।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष के.एस.अहलावत, सहायक महामंत्री गोपाल मीणा, मीना सक्सेना, सुभाष पारीक,राजीव कुमार सारण, सतीश कुमार ज्याणी सहित एम्पलाइज यूनियन पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहेंगे।