[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विधायक व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ



लोकपाल सिंह भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में विधायक व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरु का भामाशाह कानाराम मारोठिया ने 31 किलो की पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया मेड़ता विधायक व रिया बड़ी प्रधान उगमा देवी गोरा द्वारा शव संरक्षण बॉक्स का समारोह पूर्वक फिता काटकर लोकार्पण किया।

मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने उपस्थित जन समूह को आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी को वोट देने की अपील की साथी ही अपने क्षेत्र मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया। भामाशाह कानाराम मारोठीया ने जानकारी देते हुए बताया कि जब भी कोई दुर्घटना होती है उस दुर्घटना में शव को दो-तीन दिन तक रखने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे उनके माता-पिता व मेड़ता विधायक कलरू व जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष मदन राम गोरा की प्रेरणा से शव संरक्षण बॉक्स रिया बड़ी स्वास्थ्य केंद्र में भेंट किया।

जिससे शव रखने में काफी राहत मिलेगी साथ ही मेड़ता विधायक कलरू ने कानाराम मारोठिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का मंच संचालन दीपक पराशर ने किया। समारोह के अंत में भामाशाह कानाराम मारोठीया ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान उप जिला प्रमुख शोभाराम, रिया बड़ी सरपंच गिरधारी लाल सैनी, रिया बड़ी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष कान सिंह शेखावत,लाम्पोलाई सरपंच सुशील चौधरी,रोहीसा सरपंच राजूराम गौड, माणकचंद पाराशर, एडवोकेट आशीष पुरोहित, क्षेत्रीय नेता डूंगर सिंह,अनिल मुंदड़ा, शौभाग मल भण्डारी,सम्पत राज ढेढीया, सुखदेव भाटी, साथ ही चिकित्सा विभाग से डॉक्टर एस आर इनाणीया वे सुनील कुमार काकांणी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर प्रथम सहित ग्रामीण जन रहे मौजूद।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]