रिलायंस स्मार्ट बाजार का कयाल ब्रदर्स ने फीता काट कर किया भव्य उद्घाटन, एक ही छत के नीचे मिलेगा आटा,दाल,चीनी,सब्जी व रोजमर्रा का घरेलू सामान।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के सांभर बाय पास रोड पर1मार्च को रिलायंस स्मार्ट बाजार का उद्घाटन कमल किशोर कयाल व राजेश कयाल एण्ड ब्रदर्स के कर कमलों द्वारा फीता काटकर,एवं श्री विनायक के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया।

इस मौके पर विष्णुकयाल, विनोद कयाल,प्रणवकयाल,अथर्व कयाल,तथा स्मार्ट बाजार के प्रबंधक युद्धवर्धनसिंह तथा शाखा के स्टाफ ने सभी अतिथियों का माला पहनना का स्वागत किया। इस मौके पर राजेशकयाल स्मार्ट बाजार में उपस्थित जनसमूह एवं ग्राहकों को कहा कि हमारे फुलेरा क्षेत्र में दिनों दिन हो रही प्रगति को मध्य नजर रखते हुए यहां भी रिलायंस स्मार्ट बाजार की आवश्यकता थी जो आज पूरी हो गई है

गौर तलब है कि एक ही छत के नीचे आम जनता के रोजमर्रा के कामआने वाली हर प्रकार की सामग्री यहां हर समय उपलब्ध रहेगी व हर वस्तु नामचीन मिलेगी दूसरी और ग्राहकों के लिए हर वस्तु पर 5% की छूट मिलेगी, जबकि शाखा प्रबंधक ने बताया कि यहां 1500 +ऐसे समान है जो एक केसाथ एक फ्री मिलेंगे ताजा सब्जियां,फल, फ्रूटस आदि चीज सब ताजा ही मिलेगी।

मैनेजर ने बताया कि हर समय सभी सामान बाजार के मूल्य से कम दर पर यहां मिलेगा। आज रिलायंस स्मार्ट बाजार के उद्घाटन समय से रात 9बजे तक स्मार्ट बाजार में लोगों ने बढ़ चढ़कर भारी मात्रा में खरीदारी की।

आज उद्घाटन के अवसर पर फुलेरा कस्बे के सुरेश मिश्रा,महावीरजैन, सुरेश  सैनी, निर्मलशर्मा, सुरेश शर्मा,तुलसीराम कुमावत, त्रिलोकशर्मा,कमल शर्मा, सहित सैकड़ो की तादाद में लोग स्मार्ट बाजार के उद्घाटन समारोह में एकत्रित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer