हर वर्ष की भाती इस वर्ष साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा में आयोजित ब्रजभाषा पाटोत्सव  समारोह  प्रारम्भ ।



नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी साहित्य मंडल द्वारा ब्रजभाषा पाटोसव के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में  विशिष्ट प्रतिभा एवं विद्यार्थी रत्न सम्मान का आयोजन भगवती प्रसाद देवपुरा प्रेक्षागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के अध्यक्ष एवं भागवत प्रवक्ता श्री मदन मोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रतिभावान एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए का कहा “जीवन में कुछ प्राप्त करने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है। जैसे एक बीज अपने सुंदर जीवन को एक सड़ी गली भूमि में समाहित कर लेता है एवं उसमें सड़कर एक वृक्ष के रूप में संवर जाता है।” उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभावान ही सौंदर्यवान होता है। जिसने एक लक्ष्य का संधान किया है आज वही सफल हुआ है। वही सफलता और उसकी उपलब्धि उसका सौंदर्य है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री जितेन्द्र सिंह सनाढ्य ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा “साहित्य मंडल सदैव ही मनीषियों और प्रतिभाओं का सम्मान करता आया है। श्री भगवती प्रसाद जी देवपुरा द्वारा डाली गई इस प्रशंसनीय परम्परा को आज प्रधानमंत्री एवं साहित्यकार श्री श्याम देवपुरा भी अनवरत रूप से इसका पालन कर रहे हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने-माने साहित्यकार डॉ जयप्रकाश शाकद्विपीय उदयपुर, ब्रजभाषा के कवि श्री हरि ओम हरि भरतपुर, पत्रकार श्री उमा दत्त शर्मा छतारी एवं साहित्यकार श्री राजमल जी परिहार रहे।इस अवसर पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की प्रशासनिक सेवा में चयनित श्री विवेक गुर्जर , श्री मुकेश कुमार एवं श्रीमती नेहा राव को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान एवं विभिन्न परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा सुश्री सौम्या रांका, श्री हार्दिक जैन, सुश्री कृपाली जैन, सुश्री हेतल डागलिया, डॉ विनीता पालीवाल, सुश्री दीपिका प्रजापत, श्री मनीष परिहार, श्री निवेदिता सोनी, सुश्री मानसी शर्मा, सुश्री सोना गायरी, सुश्री दीक्षित शर्मा , सुश्री प्रगति सांचीहर, श्री हेमंत पालीवाल, श्री पवन कुमार माली, सुश्री दिव्या जोशी, श्री नवजीत श्रीमाली, श्री लक्ष्मी बैरागी, श्री कमलेश गायरी, श्री अंजलि सनाढ्य, श्री कल्पेश पालीवाल, श्रीपार्थ त्रिपाठी, श्री मानस कुमावत को विद्यार्थी रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। गायककार श्री राहुल शर्मा द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं श्री हरिओम हरि द्वारा श्रीनाथ वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर श्री सर्वोत्तम त्रिवेदी लघु कांमा, अशोक धाकरे भरतपुर, श्री हरि ओम हरि भरतपुर, श्री सुरेश शर्मा भरतपुर, श्री नारायण सिंह किरावली, श्री नरेंद्र निर्मल भरतपुर, श्री श्याम सिंह जगिना भरतपुर, श्री गोविंद सिंह डागुर भरतपुर ने ब्रजभाषा समस्या की पूर्ति की। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधानमंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा ने किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer