[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

घसियार स्थित श्रीनाथजी मन्दिर के निगरा नवनीत गुर्जर व सहायक निगरा के के ग्वाल जी ने  आज किया अवलोकन।



नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर मंडल अधिनस्त घसियार मन्दिर में आज तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार घसीयार मंदिर पर नाथद्वारा मन्दिर से।

परछना विभाग के मुखिया जी कृष्ण कांत सनाढय को सहायक निगरा पद पर नियुक्त किया गया जिसके चलते आज घसीयार स्थित ठाकुर जी के दर्शन कर सब की खुशहाली की कामना की गई साथ ही इस अवसर पर निगरा नवनीत जी गुजर ने तिलकयत महाराज श्री की आज्ञा से श्रीनाथजी मंदिर में नाथद्वारा मन्दिर में जो रग भोग श्रृंगार की सेवा क्रम नियमित रूप से निरंतर जारी रहे

उसके लिए सभी सेवा घरों में आधुनिक साधन सुविधाओं से युक्त भवन निर्माण करवाया जा रहा है जो लगभग तैयार होने को आया है, साथ ही भव्य गौ शाला का निमार्ण कार्य करवाया गया है साथ ही ब्रजवासी सेवा वालो के लिए कॉटेजो का निमार्ण कार्य करवाया गया है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर के चारो तरफ दीवार खड़ी करवाई जा रही है

साथ ही बिढो में घास लकड़ी को सुरक्षित करने के लिए साधन सुविधाओं पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर जगदीश गुर्जर, जयंत,घनश्याम गुर्जर मुकेश मफत सहित घसियार मन्दिर के मुखिया मुनीम, गार्ड मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]