
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री राम नगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर महाशिव रात्रि महोत्सव को लेकर चल रहे शिव नवरात्रों में आयोजित कार्यक्रम के तहत शिव भक्तों द्वारा प्रति दिन मंदिर में शिव पंचायत का विशेष एवं भव्य श्रृंगार कर मंत्र उच्चारण के साथ शिव आराधना की जा रही है

वही गत शनिवार को अयोध्या एवं महाकाल नगरी उज्जैन आदि जगहों से आए संतों की मंडली द्वारा संगीत मय सुंदरकांड पठन कर कर आसपास के वातावरण को सौहाद्र एवं धर्मपरायण बनाया।

जबकि नवरात्रों में प्रतिदिन सांय श्रद्धालु भक्तों द्वारा महा आरती कर ढोल,ताशा, झांझर, मंजीरे एंव डमरू आदि से आसपास के क्षेत्र में फेरी लगाकर शिवरात्रि महोत्सव को और भव्य एंव रोचक बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन कर्ताओ ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने को लेकर श्रद्धालु भक्तगण व स्थानीय कार्यकर्ताअलग-अलग टीमें बनाकर अपने-अपने कार्य में जुटे हुए हैं।

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवानशिव पार्वती विवाह का जीवन चरितार्थ बताया जाएगा, शिव बारात मेंभूत,प्रेत,नंदी,भरंगी नागा, अघोरी आदि विभिन्न वेश भूषा में देखने को मिलेंगे वही बाहर से व स्थानीय कलाकारोंद्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे। जो अलौकिक औरअनूठे होंगे।


Author: Aapno City News







