[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विद्यार्थियों को पुलिस ने दी यातायात की जानकारी।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सांभर कस्बे के नीम रोड स्थित सेठ हरि किशन सोमानी आदर्श विद्या मंदिर   में सांभर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रमेश चन्द  ने छात्र छात्राओं को बुधवार  को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। हैड कांस्टेबल रमेश चन्द  ने कहा की दुपहिया वाहन चलाते समय सभी को हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सभी को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए |

वाहन चालक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए | अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर संस्था प्रधान भगवान सहाय कुमावत ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर थाने के कांस्टेबल गोपाल सिंह, राहुल, देवीलाल आदि उपस्थितथे, जबकि आचार्य दौलतराम कुमावत,रामदयाल वर्मा, अमित खण्डेलिया, आरती शर्मा, सुशीला मारोठिया, रूबी सोनी  सहित विद्यालय स्टाफ और स्कूली छात्र छात्रा मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]