डीवाईएसपी बने बडारडा का मकराना आगमन पर किया स्वागत



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। संपूर्ण भारत में 10 और राज्य में एकमात्र चयन रामप्रसाद बडारडा के सीबीआई में डिवाईएसपी पर पोस्टिंग मिलने के बाद पहली बार अपने मकराना रिश्तेदार विजय गीला निवासी माताभर रोड के निवास स्थान पहुंचाने पर उनके परिवार के सदस्यों, पार्षद प्रतिनिधि फूलचन्द परेवा, ए के भाटी, राजेश कुमार, जैसाराम भाकर, ओमप्रकाश अग्रवाल, आसुराम गीला, कमल गीला, शिवराज बंजारा, किशन राम सारण, नरेंद्र सहित अन्य ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान सीबीआई से डीवाईएसपी पद पर नियुक्त रामप्रसाद बडारडा ने कहा कि देश की सर्वश्रेष्ठ जांच एजेंसियों में से एक केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई द्वारा संपूर्ण भारत में डिवाईएसपी की पद के लिए 10 व्यक्तियों का चयन किया गया जिसमें राजस्थान राज्य से चयनित होने वाले परबतसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिदियाद निवासी बडारडा एकमात्र व्यक्ति है।

उन्होंने बताया कि वह घर की तंग स्थितियों के मध्य नजर प्रारंभ से 12वीं कक्षा तक राजकीय विद्यालय में अध्ययन किया इसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से बीए की डिग्री प्राप्त की इसी के बीच सन् 2011 में पिताजी का निधन हो गया उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर की जिम्मेदारियां संभाली। सभी ने बडारडा की सफलता पर बेहद खुशी जाहिर की तथा माला व साफा पहनाकर मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer