[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कैलाश पादडा कि प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के लाडोली निवासी कैलाश पादडा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्राम लाडोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिसमें अजेमर की महिला चिकत्सालय ब्लड बैंक, अर्जुन ब्लड बैंक जयपुर और मकराना ब्लड बैंक मकराना ने संयुक्त रूप से 253 यूनिट रक्त संग्रहित किया।

इस दौरान राजेश डारा, मकराना प्रधान पति अजय भींचर,  अमर सिंह शाहू, आयोजन कर्ता टीम राजेश लेगा, राकेश लेगा, मुकेश कड़वा, हेरन्द्र घसवा, सवताराम, जीवनराम, मुकेश, दिनेश, संजय कुलडीया, रामनिवास, मनीश, प्रकाश, शेराराम मंडा ने रक्तदान में सहयोग किया।

स्व. कैलाश पादडा के पिता मुलाराम पादडा ने कहा की अच्छी सोच के धनी कैलाश के प्रति युवाओं का स्नेह देखकर आज बेटे कि याद दिला दी। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। आयोजकों की ओर से सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]