[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नवनियुक्त अध्यापक लेवल 1 का प्रशिक्षण का हुआ समापन



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के बेसरोली स्थित रा. उ. मा. विद्यालय के द्वितीय परिसर में चल रहे पांच दिवसीय नवनियुक्त अध्यापक लेवल के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत 1 मार्च को हुई। सी बी इ ओ कार्यालय से प्रशिक्षण प्रभारी मांगीलाल गुर्जर, आर पी के पर्यवेक्षण में यह शिविर सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग में हो रहे नवाचारों से अवगत करवाया गया। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक कमल पिपरालिया वरिष्ठ अध्यापक व भगवान सिंह राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक ने एक अच्छा शिक्षक कैसे बने, विद्यालय विजन, विद्यार्थियों को कैसे सीखाया जाए, ई-लर्निंग, निपुण भारत मिशन व एफ एल एन, शाला दर्पन की समझ, पी पी टी निर्माण, टीम बिल्डिंग, भाषायी शिक्षण और गणित शिक्षण की प्रभावशीलता, विद्यालयी अभिलेखों की जानकारी, शिक्षको को मिलने वाले अवकाशों, उपचारात्मक शिक्षण, ए बी एल किट की जानकारी, एन इ पी 2020 व एन सी एफ,  गुड टच बेड टच आदि नवाचारों से अवगत करवाया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक बच्चे को केंद्रित मानते हुए हमें उसके सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करना चाहिए।

एक शिक्षक समाज व देश की दिशा व दशा बदलने में महती भूमिका रखता है। प्रशिक्षण के दौरान सभी सत्रों का संचालन संदर्भ व्यक्ति भगवान सिंह राठौड़ व कमल पिपरालिया ने किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविराज राठौड़ द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान संभागियों से प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संभागियों की समस्याओं को भी सुना। प्रशिक्षण में चल रहे सत्रों की सराहना करते हुए उन्होंने नवनियुक्त अध्यापकों को उनके दायित्व और कर्तव्यों से रूबरू करवाया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरो की जानकारी दी। उन्होंने दक्ष प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए संभागियों से प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र को ईमानदारी से ग्रहण करते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ अनुप्रयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान ब्लॉक के लगभग 40 संभागी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]