आजऔघड़ दूल्हे, बाराती होंगे भूत प्रेत व शिव गण,
अभीभूत व विहंगम दृश्य देखने को मिलेंगे बारात में।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर 8 मार्च को आयोजित महाशिव रात्रि कार्यक्रम अनुसार७ फरवरी को मन्दिर में शिव पार्वती विवाह आयोजन को लेकर महिलाओं ने भारी तादाद में एकत्रित होकर विवाह के गीत संगीत और भजनों से वातावरण को शिव मय बना दिया,
वही श्रद्धालु भक्तों ने उपस्थित महिलाओं को जलपान के साथ-साथ विवाह के गीत गायन पर उपहार भी दिया गया ,आयोजनकर्ताओ ने बताया कि शिवरात्रि पर भगवान शंकर अपने गणो, नन्दी,भृङ्गी,औघड़,भूत-प्रेतों सहित भभूति धारी ओघडी बारात कस्बे के विभिन्न प्रमुख मार्गों से भृमण कर झांकी के रूप में निकाली जाएगी,
जिसमें ढोल-नँगाड़े डमरू,झांझ मंजीरों सहित वाद्य यंत्रों पर विभिन्न धुनों पर नाचते गाते बजाते बारात पुनः श्री रामनगर स्थित श्री उमामहेश्वर मंदिर पहुंचेगी।भगवानआशुतोष माता उमा भवानी को वरमाला पहनाएंगे, इस अवसर पर मंगल गीत, आतिशबाजी, देवताओं द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी एवम बारातियों का जीवंत स्वरूपों में स्वागत किया जाएगा,
ऐसा विहंगम व अलौकिक द्रश्य देखने को मिलेगा ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं कीअलगअलग टीमें बनाकर कार्यकर्ता अपने अपने कार्यों में जुटे हुए है।