
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उ.प. रेलवे के निर्माण संगठन की यातायात सर्वेक्षण टीम ने मिशन मोड में पूरे उत्साह के साथ यातायात सर्वेक्षण किया। उनकी टीम ने विभिन्न हित धारकों के साथ बैठक की और एफआईआरआर की गणना करने और परियो- जनाओं का औचित्य प्रस्तुत करने के लिए तुरंत सभी आवश्यक डाटा एकत्र किया।

उप मुख्य परिचालन प्रबंधक हरफूल सिंह के नेतृत्व में यातायात सर्वेक्षण टीम ने निम्नलिखित यातायात अधिकारियों के साथ चार दोहरीकरण और दो नई रेल लाइन परियोजनाओं का यातायात सर्वेक्षण पूरा कर लिया है जिनमें डी ओ एम (सी) इरफानएमकुरेशी,यातायात निरीक्षक रामअवतार शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, उदय भान सिंह व जयप्रकाश सिंह रेलवे बोर्ड स्तर की विभिन्न बैठकों/वीसी में इन सर्वेक्षणों, रिपोर्टो और प्रस्तुतियों की सराहना की गई है।

इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(नि) वेद प्रकाश ने सर्वेक्षण एवं निर्माण कर्ता एवं उनकी टीम को इस आशा के साथ बधाई देते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्र में झंडा ऊंचारखेंगे,उन्होंने संचालन व निर्माण टीम के योगदान के लिए सराहना करते हुए टीम के सभी सदस्यों की उनके भविष्य के प्रयासों के लिए सफलता की कामना की है।


Author: Aapno City News
