
रूण फखरुद्दीन खोखर
श्री शांतिनाथ मंदिर रूण में किए दर्शन
रूण-गांव रूण में गुरुवार सुबह दो जैन साध्वियों का आगमन हुआ। उनकी अगवानी के लिए भामाशाह बनेचंद जैन रतनासागर तालाब के पास पहुंचे और अगवानी करते हुए जैन भवन तक लेकर पहुंचे।

मुनीम गणपत शर्मा ने बताया रामानंद सूरी समुदायव्रती परम पूज्य कुसुम श्री म.सा. की शिष्या साध्वी चंद्ररत्ना श्री आदि ठाणा एक नागौर से खजवाना होते हुए गुरुवार सुबह रूण गांव पहुंचे और यहां पर शांतिनाथ जैन मंदिर मूर्ति पूजक संघ के सदस्यों के साथ पुजारी नितिन के सानिध्य में मंदिर दर्शन किए और जैन भवन रूण में विश्राम किया और गुरुवार दोपहर 4 बजे ही मेड़ता रोड़ के लिए प्रस्थान किया। इन्होंने बताया कि जैन साध्वियां रात्रि विश्राम गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक दयाल राम मुंडेल के शाला परिसर में करेंगे और शुक्रवार सुबह मेड़ता रोड़ के लिए साध्वियां प्रस्थान करेंगी।


Author: Aapno City News
