नए थानाधिकारी का गांव रूण में हुआ स्वागत

रूण फखरुद्दीन खोखर

आपके सहयोग से भयमुक्त करेंगे कुचेरा थाना एरिया


रूण-कुचेरा थाने में नवनियुक्त थानेदार मुकेशकुमार चौधरी का गांव रूण में पहली बार आने पर ग्रामीणों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर ने बताया इस दौरान मुस्लिम समाज द्वारा गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में शनिदेव मंदिर के पास नया बाजार में , नूरानी जामा मस्जिद के पास माला और साफा पहनाकर एसएचओ मुकेशकुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल दयाराम और बीट अधिकारी सुरेश गालवा का स्वागत किया गया।

इस दौरान पुलिस अधिकारी स्वागत और प्रेम भाव से अभीभूत हो गए । इस दौरान एसएचओ चौधरी ने कहा कि पुलिस और जनता का आपस में जुड़ाव ऐसे ही बना रहे, इन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान  किया कि पुलिस के प्रति आप लोगों में जो डर हैं उस डर को दूर करने के लिए ही हम समय-समय पर जनसुनवाई कार्यक्रम करते हैं उसमें आप सभी को भाग लेते रहना चाहिए इन्होंने कहा कि विशेषकर संदिग्ध, आपराधिक गतिविधियों, नशे के कारोबारी, जुआरी, शराबी कोई भी नजर आता है तो हमारे विभाग को तुरंत सूचना दें।

इन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल में आम जन को अपराधियों का डर नहीं होना चाहिए मैं  पूरे कुचेरा थाना क्षेत्र को डर मुक्त करने की मंशा रखता हूं। इसी प्रकार इन्होंने बताया कि रूण ,खजवाना और ओलादन सहित कई छोटे बड़े गांवों में पुलिस की रात्रि ग्रस्त चालू कर दी गई है, रात्रि में अगर संदिग्ध गतिविधि वाले और बिना आईडी प्रूफ वाले कोई भी नजर आते हैं तो उनको तुरंत पकड़ा जाएगा। इस मौके पर मोहम्मद उस्मान खोखर, हाजी अब्दुल मजीद गोरी, सैयद नूरबाबा, अलीमुद्दीन खोखर, मोतीराम जांगिड़, महेंद्रपुरी गोस्वामी,मो.रफीक, दीनमो., शौकीन अली, मुमताज राठौड़,जाकिर राठौड़ सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer