मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आमजन को स्वच्छता जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। शुक्रवार को नगर परिषद सभापति समरीन भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को नगर परिषद कार्यालय से रवाना किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पांच स्वच्छता महिला सफाई मित्रों को सर्वश्रेष्ठ सफाई किये जाने पर माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शहरी रोजगार योजना की महिलाओं ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति समरीन भाटी, कार्यालय अधीक्षक अशफाक अहमद, कार्यालय सहायक बरकतुल्लाह, पुष्पा कंवर, बीजू लाल, प्रदीप चौधरी, फैजान अहमद, फखरुद्दीन, जमादार विनोद कुमार, स्वच्छता मित्र एवं नगर परिषद कार्मिक मौजूद थे।