[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ओबीसी फेडरेशन की सभी  सुविधाएं बहाल, ओबीसी वर्ग के रेल कर्मियों में खुशी की लहर।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे बोर्ड ने आज जारी अपने एक आदेश में राष्ट्रीय स्तर पर सीईसी को री-सर्कुलेट कर दिया है। जिसके फलस्वरूप मई -2023 से फेडरेशन की सुविधाओं पर लगायी गयी रोक हटा ली गयी है। रेलवे बोर्ड के इस ऐतिहासिक निर्णय से राष्टीय स्तर पर ओबीसी वर्ग के रेल कर्मियों में खुशी की लहर है।

आल इंडिया ओबीसी एंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय महा सचिव वीरेंद्र सिंह केअथक प्रयासों से रेलवे बोर्ड लेवल पर सीईसी मेंबर्स की लिस्ट को पुनःसर्कुलेट किया गया  एसोसिएशन के जयपुर मंडलसचिवअनिलकुमार, मदनलाल योगी , राजेश चित्तोसिया , राजेंद्र सिंह अजमेर से कालूसिंह गुर्जर, बाबूलाल यादव जोधपुर से मोहनलाल चौधरी,

अमर सिंह,रेवतराम, बीकानेर मंडल से इंद्राज एवं सर्व जीत कौर सहित बहुत सारे कर्मचारियों ने फेडरेशन के सीईसी मेंबर्स को शुभ कामनाएं दी हैं। बोर्ड के इस निर्णय से फेडरेशन एवं ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों में एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]