शिव औघड़ दूल्हे,बरातियों भूत प्रेत,व गणों के करतब देख अभीभूत हुए लोग ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर शुक्रवार को आयोजित महाशिव रात्रि महोत्सव पर भगवान शिवकी बारात शिवओघड़, भूत प्रेतों सहित भभुतीधारी औघड़ बाबा व शिव गणों नंदी भृंगी के साथ तांडव नृत्य करते हुए लवाजमें सहीत बारात कस्बे के अजमेरीगेट,पावरहाउस रोड,होतेहुए जोशी कॉलोनी दादूनगर,बिचुनरोड, पुराना फुलेरा चौराहा, शनि मंदिर, तेजाजी चौक, सियाराम बाबा की बगीची, होते हुए
बारात पुन: उमा महेश्वर मंदिर पहुंची,जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया तथा भगवान शंकर और पार्वती की वर माला अदा की गई, इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने वर माला पर भेंट दी गई, जबकि आयोजन कर्ताओ ने परम परागत बारातियों का सत्कार करते हुए जान जुहरी भी दी गई, तथा महा आरती के बाद प्रसादी वितरण की गई, इस अवसर पर वर वधु के रस्मोरिवाजों को पूर्ण करते हुए महिलाओं ने मंगल गीत, आतिशबाजी, देवताओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं बारातियों का जीवंत स्वरूपों में स्वागत किया।
गौरतलब है कि कश्बे में बारात भ्रमण के दौरान श्रद्धालु भक्तों में जगह- जगह बारात का स्वागत करते हुए अल्पाहार की व्यवस्था की गई जो सराहनीय रही इस दौरान फुलेरा पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने मय थाना स्टाफ के चाक चौबंद मुस्तादी से सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतेजाम कर बारात की शुरुआत से गंतव्य तक पहुंच कर अपनी व्यवस्था बनाए रखी जिसे जनता व आयोजकों ने पुलिस प्रशासन की भुरी -भुरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
जबकि रात्रि कार्यक्रम में जागरण भजनों का आयोजन गायक कलाकारों हनुमान चुडावत, किशोर सिंह, पें. निरंजन तबला वादक दाधीच द्वारा भक्तिरस से सराबोर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।तथा वरमाला व महाआरती के बाद महाप्रशादी वितरण गौरी शंकर शर्मा गार्ड की ओर से किया गया।
गौरतलब है कि शिवरात्रि महोत्सव पर मंदिर की भव्य सजावट की गई, बर्फानी शिवलिंग,विशेष जीवंत झांकियां राधा कृष्ण, शिव पार्वती ब्रह्मा विष्णु तांडव नृत्य शिवगण भूत प्रेतों आदि कलाकारों द्वारा जीवंत झांकियां सजाई गई । जीवन्त दृश्य के साथ-साथ हेरत अंगेज करतब दिखाए गए, जो यहां पहली बार हुआ ।