फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री रामनगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर शनिवार को श्रद्धालु भक्तो ने रागऔर रंगों को मिश्रित कर फागोत्सव मनाया।
आयोजकों ने बताया कि इस मौके पर श्री श्याममय बाबा बर्फानी भोलेनाथ का भव्य दरबार सजाया और सैकडो स्त्री-पुरुषो ने चंग की थाप पर नाच गाकर फूलो और रंग-गुलाल से फागोउत्सव को रंगीनबना दिया।
इसअवसर पर भजन गायक रमेश बिजारणिया, कमलेशशर्मा,गुड्डी कुमावत व शोभागुर्जर ने बाबा श्याम भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया, वही पंडित कैलाश शर्मा,रामविलास शर्मा व दिव्यांशु दाधीच व रूपकुमार कुमावत ने चंगकीथाप पर फाल्गुनी व खाटू श्याम बाबा के गीतों और भजनों से माहौल को और रंगा रंग बना दिया
जिसे सुनकर उपस्थित जन समूह नर,नारी,युवा झूमने लगे। वहीं कार्यक्रम महाआरती के साथ समापन हुआ। अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। वहीं श्री उमामहेश्वर मंदिर पर कार्यक्रमआयोजकों की ओर से मंदिर जीणोद्धार को लेकर भामाशाह बहन आनंदी देवी साहू का माला चुनरी व शाल ओडा कर स्वागत करते हुए सम्मान किया गया।