उमरा हज यात्रा के लिए जाने वालो का माला पहनकर इस्तकबाल किया (दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां। उमरा हज के मुकद्दर सफर पर जाने वाले इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ मक्का मदीना की यात्रा केलिए रमजान के मुबारक महीना में उमरा हज के लिए पादूकलां से हाजी अब्दुल सद्दिक गौरी और हाज्जन मुन्नी बानू रवाना जिनका हज यात्रियों को फूल माला पहनाकर मुकद्दर हज यात्रा के रवाना से पूर्व हाजीयों का इस्तकबाल पादूकलां ग्रामीण ने किया
हाजी शमशुद्दीन गौरी हाजी अब्दुल गफ्फार गौरी सरपंच प्रतिनिधि शिवजी फड़ौदा,धर्माराम चौधरी,जगदीश राम गौरा, मईनुद्दीन गौरी, जाहिद गौरी,इमरान,सदाम गौरी इस्तकबाल किया गया। जाहिद गोरी ने बताया कि उमरा हज यात्रियों से लोग खास दुआ व पैगंबर ए आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दरबार में सलमा पेश करने की दरख्वास्त करते भी नजर आ रहे।
हाजी शमसुद्दीन गौरी कहां की मक्का और मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है।मदीने वाले को सलाम कहना इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ लगी उन्होंने फूलों की माला पहनकर और मिठाई खिलाकर उन्हें उमरा हज के लिए रवाना किया। हज यात्रियों को फूल माला पहनकर मुकद्दस हज यात्रा के लिए रवाना किया।