[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे पेंशनर समिति एवं वरिष्ठ नागरिक परिषद की संयुक्त मासिक बैठक संपन्न


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे पेंशनर सोसाइटी शाखा फुलेरा एवं वरिष्ठ नागरिक परिषद की संयुक्त मासिक मीटिंग रविवार को शाखा अध्यक्ष रमेश चंद वर्मा एवं मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिक परिषद भवन में आयोजित की गई। मीटिंग में सर्व प्रथम पिछले माह दिवंगत साथियों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही नए सदस्य सुदर्शन कुमार माथुर का माला पहनाकर स्वागत किया

गया। राजकुमार गुप्ता,‌‌ महेश सहाय शर्मा, रमेश चंद कुमावत, राम जीलाल पापटवन, गिरधर गोपाल बुमराआदि ने अपने विचार रखें। पेंशनर्स को संबोधित किया एवं मीटिंग का संचालन श्यामलाल सैनी ने किया।सभी रेलवे पेंशनर्स को साइबर क्राइम की टीम के सदस्य मुकेश यादव ने जानकारी दी।


सचिव लालचंद कुमावत ने 10 अप्रैल 2024 को होने वाली पेंशन अदालत  के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनर्स की पेंशन संबंधी शिकायत हो वह 27 मार्च 2024 तक, अपने शिकायत केआवेदन प्रस्तुत करें। वही पिछले माह की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की।


मीटिंग में ललित मोहन ओबेरॉय, धन्नालाल कुमावत, भगवती प्रसाद ढीक्या, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार माथुर, आनंद स्वरूप मेहरोत्रा, पुरुषोत्तम शर्मा, श्यामलाल अग्रवाल, गोपाल लाल शर्मा, रतन लाल देवांडा, सुमित्रा नाथावत, कृष्ण गोस्वामी, नेमीचंद, कालू, गुलाबचंद जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]