[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

खाटू श्याम जी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-जयपुर स्पेशल ट्रेन (1 तरफा) का संचालन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेले के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा (1 तरफा) का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04723, सिरसा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 11 मार्च 2024 को सिरसा से 05.30 बजे रवाना होकर 16.00 जयपुर पहुंचेगी।


यह रेल सेवा डीग, भट्टू, मंडी आदमपुर, हिसार, सतरोड़, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झारली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर मिर्जापुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिक पुर, चौमू सामोद, नींदड़ बेनाड व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस ट्रेन में 10 साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कल 12 डिब्बें होंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]