कुचेरा थानाधिकारी की अपील लाई रंग


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण क्षेत्र में जगह-जगह लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

रूण-कुचेरा थाना क्षेत्र के गांव रूण में तीन दिन पहले जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ था। इसमें कुचेरा थानाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने ग्रामीणों से अपील की थी कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए और पुलिस का साथ देने के लिए आपको अपने प्रतिष्ठानों पर और मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाने चाहिए।

जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर ने बताया थानाधिकारी की अपील रंग लाई हैं और गांव रूण में मुख्य मार्गों पर व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे चोरों से बचाव के लिए और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए और पुलिस की सहायता के लिए कैमरे लगाते नजर आ रहे हैं। व्यापारिक सैयद शराफत अली ने बताया हमने रूण में नया बाजार- बस स्टेशन रोड़ के मुख्य मार्ग पर उच्च क्वालिटी के कैमरे लगाए हैं,

इसी प्रकार आयशा मशीनरी स्टोर के संचालक सैयद बरकत सलीम ने बताया गांव रूण से भटनोखा वाली स्टेट हाईवे 87 सड़क पर आवागमन ज्यादा रहता है, पुलिस की अपील पर इससे पहले भी इस सड़क पर दरगाह, हिंदी उर्दू स्कूल और अनारदीन फार्म हाउस पर कैमरे लगाए जा चुके हैं । मगर अब इसी मार्ग पर हमारे प्रतिष्ठान पर भी बेहतरीन क्वालिटी के कैमरे लगाने से अब आने-जाने वाले हर वाहन पर नजर रहेगी। इसी प्रकार गांव रूण में कई दुकान वाले अपने-अपनी दुकानों पर कैमरे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं थानाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने उनके कार्य को सराहा है इन्होंने बताया कि आदमी झूठ बोल सकता है मगर कैमरा कभी झूठ नहीं बोलता है कैमरे की गवाही सबसे भारी होती है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer