रूण- फखरुद्दीन खोखर
रूण-गांव रूण स्थित 132 जीएसएस से आज मंगलवार को विद्युत सप्लाई लगभग साढे तीन घंटे बंद रहेगी।
सुरेंद्र कंकड़ावा ने बताया आज सुबह 10बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आवश्यक रखरखाव के तहत इस जीएसएस पर कार्य चलेगा।
इस दौरान इस जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी फीडर रूण प्रथम, रूण द्वितीय, असावरी(धवा,भदौरा), गवालू ,इंदौकली फीडरों में विद्युत सप्लाई बंद रहने से इन गांवो से जुड़े हुए सभी गांव ढाणिया में भी सप्लाई बंद रहेगी।