
(दीपेंद्र सिंह राठौड, बाबूलाल सैनी) पादूकलॉ । कस्बे से श्याम भक्तों का पैदल जत्था खाटू श्याम दर्शन को सोमवार को जय श्री श्याम के जयकार लगाते हुए शुरू हुए डिजे की धुन पर बैण्ड बाजे के साथ नाच गाते गीत सुबह सदर बाजार तिबारी वाले बालाजी के मंदिर से रवाना हुआ । श्याम मन्दिर पहुचकर पूजारी पुखराज दुबे ने खाटूश्याम बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर के बाद महा आरती कर श्याम भक्त जयकारे लगाकर रवाना हुऐ।

नारे लगाते हुऐ हारे के साहरे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, श्री श्याम बाबा सीस के दानी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, लखदातार की जय हो ग्रामिणो ने पैदल जत्थे का माला वह साफा से स्वागत किया श्याम मित्र मण्डल व विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाघिच एंव विकास समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार टेलर ने बताया कि श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान मे खाटू श्याम जी 20वीं पैदल यात्रा शुरू कि सोमवार को रवाना हुए जिस पांच दिवसय यात्रा प्रारम्भ हुआ पैदल यात्री 121 रवाना हुए श्याम पदयात्रा को हरी झंडी सरपंच रामप्यारी देवी फड़ौदा ने रवाना किया।

फागोत्स व कार्यक्रम में प्रतिवर्ष जाने वाले इस जत्थे् में शामिल टीकम चन्द्र वैष्णव व हरिओम टेलर बताया कि बाबा के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं में आस्था का सैलाब नजरआया इसी प्रकार डोडियाना में पदयात्रीयों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया डोडियाना के युवा शक्ति।खाटूश्याम पदयात्रा भैरूंदा पहुंचने पर के ग्रामीणों व समाजसेवीयों ने किया भव्य स्वागत, इस मौक पर कार्यकारी अध्यक्ष अशौकफडौदा सचिव कैलाशचंद सोनी समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाघिच समिति के उपाध्यक्ष घनश्याम जांगिड़, राजेंद्र टेलर, समिति के प्रवक्ता टीकम वैष्णव, चिकित्सा व्यवस्था में गोपाल पारासर ,सरपंच रामप्यारी देवी फड़ौदा, समाज सेवी शिवजीरामफडौदा,भंवरलालगौरा,पवनकुमार सांड,श्यामसुन्दरगौदारा, बनवारीलाल बोहरा, द्वारकालाल लखारा,नाथूदास वैष्णव,जितेंद्र सोनी , मोहनलाल गौदारा,कचरूलाल टेलर , बाबूलाल सैनी,पवन टेलर राजेंद्र फड़ौदा,अमरचंद माकड, नरेन्द्र लखारा,राधेश्याम गौड,सुखदेव गौड़, चैनाराम दुस्तावा, छतीस सैन,संदीप सोनी,राकेश पारीक, अमरचंद सारस्वत, ,रामनिवास जांगिड, हरिओम टेलर,देवीदास वैष्णव,रूपाराम गौदारा,खेमचंद रेदास युवा गौसेवा संगठन अध्यक्ष सुखदेव गौड़,मेहन्द्र थारोल,सुशील माकड, पुष्कर लखारा,साहिल जैन,मदनराम माकड़ सहित श्याम मित्र मंडल विकास समिति के सदस्य व कार्यकर्ता व ग्रामीण युवा शक्ति मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
