फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रोशन दुनिया सेवा फाउंडे- शन एक समाज सेवी संस्था है जो भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है यह पिछले 2 वर्ष से बालिका के जन्म व विवाह पर तथा बुजुर्गों महिलाओं व अनाथ बच्चों एवं जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि दे रही है
इसके तहत 10 मार्च 24 को फुलेरा तहसील में पुष्पा पुत्री गणेश लाल कुमावत की शादी में 2100 रुपये की राशि कन्यादान स्वरूप भेंट की गई जिसमें संस्था के कोऑर्डिनेटर मोहन सिंह तंवर एवं गणेश लाल तंवर वीरेन्द्र कुमावत, रोशन नराणिया,विक्रम कुमावत, गणेश लाल कुमावत,आशा देवी,( संस्था कोडिनेटर) व समाज के गणमान्य महिला पुरुषों की उपस्थिति रही ।